________________
'स्पेलो टेल' नामक तितलियाँ 7,000 डॉलर तक की कीमत पाती हैं। ससार में 20,000 प्रकार की तितलियाँ मिलती है। उनमे से 1,440 प्रकार की तितलियाँ भारत मे मिलती हैं। इसलिए इसे तितलियो का स्वर्ग कहा जाता है।
___ अपनी विशेषताओ के कारण बेचारी तितलियाँ पकडी जाती हैं, मारी जाती हैं। किसी समय सुरखाव पक्षी का इतना शिकार किया गया कि उसकी नस्ल के समाप्त होने का भय खडा हो गया। तब अमेरिकी सरकार ने सुरखाव के पकड़े जाने और उसकी हत्या किए जाने पर प्रतिबंध लगाया। सुरखाव को उसके सुदर पखो के कारण पकडा जाता है। हमारे देश मे भी मोर के शिकार पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अब ससार-भर मे तितलियो के पकड़े जाने तथा उनकी हत्या किए जाने पर प्रतिबंध की मॉग की जा रही है। आज तितलियो के विकास के लिए एक क्रमबद्ध फोर्म बनान) जाने की मांग भी की जा रही है ताकि उनका विकास हो- Manand
तितलियाँ कहाँ से आती हैं तथा कहाँ जाती है? यह आज भी रहस्य का विषय है । एक वैज्ञानिक की जॉच के आधार पर निष्कर्ष निकला है कि अनुकूल मौसम की
कीट-पतगों की आश्चर्यजनक बातें 059