________________
तितलियॉ-जिनसे मानव बहुत अधिक लगाव
या आकर्षण रखता है कीटो मे तितलियाँ ही ऐसी है, जो मानवो को अपनी ओर बहुत अधिक आकर्षित करती है। हमे अन्य कोई कीट इतना आकर्षित नहीं करता। कीटो मे तितलियाँ जितनी सुदर होती है, उतना सुदर और कोई कीट नहीं होता।
रग-बिरगी तितलियो की अपेक्षा एकदम सफेद तितलियाँ और भी ज्यादा आकर्षक होती है, साथ ही वे किसानो के लिए उपयोगी भी होती है। परागण के काम मे तितलियाँ बहुत अधिक हाथ बॅटाती है तथा वनस्पति के बीजो को ऐसी जगह ले ही नहीं जाती है बल्कि वहाँ उन्हे उगाने में सहायक भी होती है, जहाँ वे किसी समय उगते नही थे।
एक मादा तितली 500 से भी अधिक अडे देती है, जिनसे तीन-चार दिन में बच्चो का जन्म होता है।
विश्व वन्य जीव कोश के अनुसार करीब 100 मिलियन डॉलर के लगभग तितलियो का व्यापार होता है। इन्हे बेचनेवाले व्यापारी लाभ कमाकर करोडपति हो जाते हैं। इतना उपयोगी है यह कीट ।
t
580 कीट पतगों की आश्चर्यजनक बातें