________________
यह जानकर आश्चर्यचकित रह जाएँगे कि कुछ प्रकार के पतगो की पचास हजार फलिकाएँ होती हैं।
कीटो की एक विशेषता यह होती है कि वे अपनी गरदन घुमाए बिना देख सकते है । ऐसा वे अपनी फलिकाओ के कारण ही कर पाते हैं। वैज्ञानिक आज भी कीटो की आँखो तथा उनकी कार्य-पद्धति पर खोज करने में लगे है।
आइए, इनके निवास स्थान से परिचित होइए
बर्र जाति के कीट मिट्टी से अपना निवास-स्थान बनाते हैं। इनके अडे मिट्टी से ढके होते हैं।
एक प्रकार की मक्खी मच्छर को पकड़कर उसके ऊपर अपने अडे देती है। यह मच्छर जब किसी मनुष्य या अन्य प्राणी को काटता हे तो उसके कीटाणु भी उस प्राणी के अदर प्रवेश कर जाते हैं।
$
4 कीट पतंगों को आश्चर्यजनक बातें