________________
कितने प्रकार के होते है कीटेर
कहा
ससार मे कितने प्रकार के कीट पाए जाते हैं, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता।
कुछ वैज्ञानिको का मत है कि इनकी सख्या 10,00,000 (दस लाख) है। दूसरी ओर कुछ वैज्ञानिक इनकी सख्या का अनुमान सत्तर से अस्सी लाख के बीच मानते हैं।
एक ही जाति या नस्ल के कीट अनेक प्रकार या रूप-रग मे मिलते हैं, इसलिए इनकी सही-सही सख्या बता पाना कठिन ही है।
कीट और पतगो में इतनी अधिक विचित्रताएँ बसी हुई हैं कि उन्हें देखकर तथा पढकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं। आइए, कीटो के बारे में ऐसी ही आश्चर्यजनक बातो को जाने।
60
कीटों की ऑखे कितनी ? र कीटो की दो ऑखें नही हुआ करती, बल्कि एक से जुडी हुई बहुत-सी छोटी-छोटी आँखें होती हैं, जिन्हे फलिकाएँ कहते हैं।
चीटी जैसे छोटे-से प्राणी की प्रत्येक आँख में पचास से भी अधिक फलिकाएँ होती हैं। वैज्ञानिको का मत है कि घरेलू मक्खियो की 4,000 फलिकाएँ होती हैं। आप
कीट पतंगों की आश्चर्यजनक बातें 03