________________
जू, पिस्सू, कुटकी ऐसे कीट हैं, जिनके किसी भी समय पख नहीं रहे । वाटर स्टिक कीट पानी में रहकर भोजन ढूँढता है, परतु सॉस लेने के लिए अपनी पूंछ को ऊपर तल पर जरूर उठाए रखता है।
-
~
कॉकरोच या तिलचट्टे कई माह बिना खाए-पिए रह सकते हैं। जुगनू का अगला भाग विषैला होता है। ये शिकार पर एक प्रकार का जहर फेककर उसे बेहोश कर देते हैं।
a
atta
KARTARA
कीटो मे जानने योग्य बहुत-सी रोचक बाते है रेगनेवाले सभी जीवो मे केवल कीटो के ही पख होते हैं। तितलियो के काफी बडे-बडे पख होते हैं। मकडियो की 8 टॉगे होती हैं। केकडे और झीगो की दस-दस टॉगे होती हैं। साधारणत एक प्रौढ कीट की छ टॉगे होती हैं, जिन्हे साधारण भाषा में हम तीन जोडी टाँगें कहते हैं। यह भी आश्चर्यजनक है कि सहस्रपाद जैसे कीट की टॉगे ही टॉगे होती हैं, जबकि परिभाषा में यह कीट के समान आता है। छडी कोट
कीट पतगों को आश्चर्यजनक बातें 0 35