________________
कीटों मे आश्चर्यजनक बातों की कमी नहीं है
तितलियाँ आदि कीट दिन में ही बाहर निकलते हैं, जबकि मच्छर, खटमल, पतगे तथा तिलचट्टे ऐसे प्राणी हैं, जो रात को ही बाहर निकलते हैं।
चींटी, मधुमक्खी और बर्र मे जितनी सामाजिक भावना तथा सामूहिक कर्तव्य के निर्वाह की भावना पाई जाती है उतनी मनुष्य में भी नहीं पाई जाती।
जन्म से लेकर प्रौढ अवस्था पाने तक की स्थिति में कीटो का शारीरिक परिवर्तन बहुत अधिक होता है। ऐसा परिवर्तन अन्य जीवो मे नही होता । देखने, सूंघने और छूने की शक्ति इन्हे भोजन तलाशने मे बहुत अधिक सहायता देती हैं।
___ भोरे भी शहद बनाते हैं, पर यह मनुष्यो के लिए उपयोगी नहीं होता । ड्रेगनफ्लाई कीट अपना अधिकाश जीवन उडते ही बिता देता है, इसलिए यह कीटो में 'हेलिकॉप्टर' कहलाता है।
ADMAA
N
KaliN
FO
MalarhakA २.SPAIN
AVM
ATTEN
D
TOTA
TIDEVRU
GS
Elim
RAL
मच्छरो की जीभ इजेक्शन की सुई के समान पतली और पोली होती है। वे एक प्रकार का द्रव डालकर उस स्थान को सुन्न कर देते हैं और सूई से खून निकाल कर पी जाते हैं।
कुछ प्रकार के झींगुर गायक होते हैं तो कुछ लडाकू, इसलिए इन्हें पाला जाता
अ0 कोट पाने की आश्चमक गते