________________
नर का मारा जाना
मच्छर की आयु तीन सप्ताह की होती है। इनमे नर मैथुन क्रिया केबाद मर जाते हैं। मादा क्यूलेक्स मच्छर कई सप्ताह तक जवित रहते हैं ।
बिच्छुओ के बारे मे यह प्रसिद्ध है कि मैथुन क्रिया करने से पहले बिच्छू एक प्रकार का नृत्य करते हैं। इनमें नर अपनी मादा को पकड़कर उलटे - उलटे चलते हैं। यह क्रिया नृत्य के समान लगती है। नर मादा को एकात स्थान मे ले जाते हैं । मैथुन क्रिया के बाद मादा नर को मार डालती है तथा फिर उसे खा लेती है ।
साधारणत हम बिच्छू को कीट समझते हैं। वह कीट वर्ग का प्राणी भी है, परतु इसके बच्चे मादा के पेट से जन्मते हैं, अडो से नहीं । इनमें नर तथा मादा भिन्न-भिन्न होते हैं ।
कीट कितने रोमांचक !
पानी के मत्कुणों (खटमलो) की एक जाति अपने अडो की रक्षा नर से करवाती है । वह नर को पकड़ लेती है तथा उसकी पीठ पर अपने अडे दे देती है। नर इन अडों की रक्षा करते हैं ।
कीट पतंगों की आश्चर्यजनक बातें 29