________________
तो यह है कि इस शव मे से प्राणियो का जन्म होता है।
मादा अपने अडे शव में देती है। इन अडो से लार्वा निकलकर मृत शरीर से प्राप्त मास का आहार करते हैं। ये लार्वा इसी मे पलते हैं तथा शव को ऐसे पदार्थो में बदल लेते हैं, जिससे भूमि उपजाऊ होती है।
क्यों होता है ऐसा और ऐसा ही क्यों होता है 2 दुनिया के रहस्यो को जानने के लिए एक ही शब्द काफी है क्यों, क्यो और
क्यो?
आपने देखा होगा जहाँ शकर है, वहाँ चीटी अवश्य होगी। जहाँ जूठन पडी होगी, वहाँ तिलचट्टा अवश्य आएगा। बिना बुलाए ये सब कीट अपने-अपने भोजन के पास पहुँच ही जाते हैं।
ऐसा क्यो होता है इन रहस्यो को आज तक नहीं खोजा जा सका है। बस । इन्हें एक ही शब्द दिया जाता है और वह हे प्राकृतिक गुण । आइए, यह भी जान लें कि मधुमक्खियाँ अपने छत्ते मे पर्याप्त शहद इकट्ठा कर लेती हैं, फिर भी वे अपने काम को जारी रखती हैं । चाहे कोई सा भी मौसम हो और कैसे भी कष्ट क्यो न हों, ऐसा वे प्राकृतिक क्रिया-कलापो के वशीभूत होकर करती ही हैं I
क्यो होता है ऐसा और ऐसा ही क्यो होता है, आप लाख कोशिश करके भी नहीं जान सकते।
28 कोट पतन का आश्चर्यजनक बातें