________________
कीट भी परागण करते है तितलियाँ 'परागण' का बहुत बड़ा काम करती हैं। यह उपकारी काम माना जाता है। अन्य कीट भी परागण का काम करते हैं।
बीजो के ऊपर कुछ नन्हे-नन्हे हुक होते हैं। ये हुक मक्खी या मधुमक्खी आदि के शरीर के रोमो मे फंस जाते हैं, फिर उडकर कीट के साथ अन्यत्र पहुँच जाते हैं।
कीट अपने साथ बीजो को धरती के अदर तक ले जाते हैं और वे बीज वहाँ जाकर उग आते हैं। आप यह जानकर आश्चर्य करेगे कि कुछ कीटों के शरीर के अदर पौधे भी हो सकते हैं। बैक्टीरिया तत्त्व इतने छोटे होते हैं कि ये कीटो के शरीरो में बस जाते हैं और उनके प्राण लेकर ही मानते हैं।
कीटों को सफाई करना बहुत पसंद होता है मधुमक्खियो के पैरो पर विशेष प्रकार के अकुश या हुक लगे रहते हैं, जिनसे उन पर लगे परागकण को निकालकर वे सफाई करती हैं। कीट अपने पखो को आपस में रगडकर भी सफाई करते हैं।
.
MITRA
SE 220कोट पतगों का आश्चर्यजनक बातें