________________
५) आठ पाहुडों के सिर्फ नाम, क्रम से लिखिए । ६) अष्टपाहुड ग्रन्थ कौनसी भाषा में लिखा हुआ है ? ७) सामान्यतः कुन्दकुन्द का कौनसा समय अभ्यासकों ने निर्धारित किया है ? ८) आ. कुन्दकुन्द के आज उपलब्ध ग्रन्थों में से किन्हीं पाँच ग्रन्थों के नाम लिखिए ।
क) एक-दो वाक्यों में वस्तुनिष्ठ जवाब लिखिए । ('अट्ठपाहुड-सार' किताब में अंतर्भूत पाहडों पर आधारित प्रश्न) १) आ. कुन्दकुन्द के अनुसार ‘दसणपाहुड' की मुख्य देशना कौनसी है ? (पृ.११) २) सम्यग्दर्शनरूपी रत्न से भ्रष्ट मनुष्य की स्थिति किस प्रकार की होती है ? (पृ.११) ३) व्यवहारनय से तथा निश्चयनय से सम्यग्दर्शन किसे कहा जा सकता है ? (पृ.११) ४) आ. कुन्दकुन्द ने सम्यग्दर्शन का महत्त्व संक्षेप में किस प्रकार प्रगट किया है ? (पृ.११) ५) संयमी का मुख्य लक्षण कौनसा है ? (पृ.११) ६) आत्मा के अविनाशी तथा अनंत भाव कितने हैं ? कौनसे हैं ? (पृ.२०) ७) जिनेन्द्र भगवान् ने कौनसे दो प्रकार के चारित्रों का कथन किया है ? (पृ.२०) ८) 'सम्यक्त्वाचरण-चारित्र' किसे कहते हैं ? (पृ.२०) ९) संयमाचरण' के दो मुख्य भेद कौनसे हैं ? (पृ.२०) १०) श्रावकधर्म कौनसे बारह भेदों में विभाजित किया जाता है ? (पृ.२०) ११) किस प्रकार का आचरण मुनिचारित्र अर्थात् अनगाराचरण है ? (पृ.२०) १२) 'सूत्र' शब्द की परिभाषा लिखिए । (पृ.२९) १३) सूत्रसहित होने का महत्त्व सुई के आधार से किस प्रकार स्पष्ट किया है ? (पृ.२९) १४) आध्यात्मिक दृष्टि से, आ. कुन्दकुन्द ने, कौनसे तीन प्रकार से ज्येष्ठताक्रम बताया है ? (पृ.२९) १५) 'सुत्तपाहुड' में, आ. कुन्दकुन्द ने, नग्नत्व और स्त्रीमुक्ति के बारे में कौनसे विचार व्यक्त किये हैं ? पृ.२९) १६) आ. कुन्दकुन्द के अनुसार, निर्दोष निर्ग्रन्थ साधुओं में कौनकौनसी महत्त्वपूर्ण धार्मिक बातों का समावेशहोता
हैं ? (पृ.३४) १७) बोधपाहुड' के अंतिम गाथाओं में कुन्दकुन्द ने किनका जयजयकार किया है ? और क्यों ? (पृ.३४) १८) कौनसे पाहुड में सबसे ज्यादा गाथाएँ हैं और क्यों ? (पृ.४८) १९) आ. कुन्दकुन्द ने, योगियों का अंतिम ध्येय कौनसा बताया है ? (पृ.७०) २०) त्रिप्रकार आत्मा के नाम लिखिए । (पृ.७०) २१) उपवास आदि तप का फल कौनसा है ? ध्यान का फल कौनसा है ? (पृ.७०) २२) आ. कुन्दकुन्द ने ध्यान की पूर्वपीठिका के रूप में कौनसी तीन बातें बतायी है ? (पृ.७०) २३) 'आत्मा ही शरण है' - यह भावना आचार्यश्री ने क्यों प्रगट की है ? (पृ.७०)
क) बडे प्रश्न १) आ. कुन्दकुन्द के जीवनी के बारे में दस वाक्यों में जानकारी लिखिए । (प्रस्तावना) २) भावपाहुड के आधार से 'भावशुद्धि' का महत्त्व दस वाक्यों में लिखिए । (पृ.४८) ३) 'शिवभूति' की कथा दस-बारह वाक्यों में लिखिए । (पृ.९३) ४) 'मधुपिंगल मुनि' की कथा दस-बारह वाक्यों में लिखिए । (पृ.९४)