________________
९. तत्त्व-विवेचन (जैनत्व की झाँकी- पाठ १८)
१) कौनसी वस्तु को तत्त्व कहा जाता है ? (एक वाक्य) । २) पहली शैली के अनुसार दो तत्त्व कौनसे हैं ? (एक वाक्य) ३) नौ तत्त्वों के नाम लिखिए । (एक वाक्य) ४) सात तत्त्वों में कौनसे दो तत्त्व जोडकर नौ तत्त्व बताए हैं ? (एक वाक्य) ५) जीव का मुख्य लक्षण लिखिए । (एक वाक्य) ६) त्रस और स्थावर जीवों के कुछ उदाहरण लिखिए । (एक वाक्य) ७) षद्रव्यों में से कौन-कौनसे द्रव्य अजीव हैं ? (एक वाक्य) ८) पुण्य और पाप किसे कहते हैं ? (एक वाक्य) ९) पुण्य के कुछ कारण लिखिए । (दो-तीन वाक्य) १०) पाप के कुछ कारण लिखिए । (दो-तीन वाक्य) ११) आस्रव' शब्द की परिभाषा लिखिए । (एक वाक्य) १२) आस्रव' के पाँच भेद लिखिए । (एक वाक्य) १३) मिथ्यात्व, अविरति, प्रमाद, कषाय और योग इन शब्दों के संक्षेप में अर्थ लिखिए । (पाँच छोटे-छोटे वाक्य) १४) आत्मा को 'शुभयोग-आस्रव' कब होता है ? (एक वाक्य) १५) आत्मा को 'अशुभयोग आस्रव' कब होता है ? (एक वाक्य) १६) 'कर्मबंध' की परिभाषा दीजिए । (एक वाक्य) १७) कर्मों के स्वरूप, समय, मंद-तीव्रता तथा क्षेत्र के अनुसार चार प्रकार लिखिए । (एक वाक्य) १८) संवर' का अर्थ क्या है ? (एक वाक्य) १९) आस्रव' का विरोधी तत्त्व कौनसा है ? (एक वाक्य)
) आस्रव' और 'संवर' तत्त्व समझाने के लिए कौनसा रूपक दिया जाता है ? (एक वाक्य) २१) 'निर्जरा' तत्त्व का वर्णन बोलचाल की भाषा में कीजिए । (एक-दो वाक्य) २२) विवेकपूर्वक साधना या तप करना कौनसे प्रकार की निर्जरा है ? (एक वाक्य) २३) बिना ज्ञान तथा तप से कौनसे प्रकार की निर्जरा होती रहती है ? (एक वाक्य) २४) 'बाह्यतप' के छह भेद संक्षिप्त अर्थसहित लिखिए । २५) आभ्यंतर तप' के छह भेद संक्षिप्त अर्थसहित लिखिए । २६) 'मोक्ष' का सीधा अर्थ लिखिए । (एक वाक्य) २७) कर्मों से आंशिक मुक्ति और सर्वथा मुक्ति को क्या कहते हैं ? (एक वाक्य) २८) आत्मा के विकास की पूर्ण अवस्था को क्या कहते हैं ? (एक वाक्य)
**********