________________
४. धर्म (जैनत्व की झाँकी - पाठ ३)
१) धर्म का क्या अर्थ है ? (एक-दो वाक्य) २) जैन-धर्म का क्या अर्थ है ? (एक वाक्य) ३) जिन भगवान् कौन है ? (एक वाक्य) ४) जैन-धर्म के चार पर्यायवाची नाम कौनसे हैं ? (एक वाक्य) ५) जैन-धर्म ‘अहिंसा-धर्म' क्यों है ? (एक वाक्य) ६) जैन-धर्म ‘स्याद्वाद-धर्म' क्यों है ? (एक वाक्य) ७) जैन-धर्म ‘आर्हत-धर्म' क्यों है ? (एक वाक्य) ८) जैन-धर्म ‘निर्ग्रन्थ-धर्म' क्यों है ? (एक-दो वाक्य) ९) जैन-धर्म अनादि धर्म क्यों है ? (शिक्षक चार-पाँच वाक्य में उत्तर लिखकर दे ।) १०) सच्चा जैन कौन है ? (तीन-चार छोटे-छोटे वाक्य) ११) जैन-धर्म का पालन कौन कर सकता है ? (तीन-चार वाक्य) १२) जैन-धर्म के तेरह सिद्धान्त इस पाठ के अंत में दिये हैं । शिक्षक वे सिद्धान्त समझाए । उसपर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे । इन सिद्धान्तों का स्पष्टीकरण विद्यार्थियों से अपेक्षित नहीं है । पूरे तेरह सिद्धान्त क्रम से याद रखना भी अपेक्षित नहीं है । स्थूलरूप से सिद्धान्त समझाइए ।
**********