SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 776
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २. निक्षेप सामान्य २ नय चक्र गद्य । पृ. ४८ " वस्तु नामादिषु क्षिपतीति निक्षेपः । " अर्थ :--वस्तु का नामादिकों में क्षेपण करे सो निक्षेप है । ३ घ. पू. १। श्ल २ | पृ.१० " जो किसी एक निश्चय या निर्णय मे क्षेपण करे, अर्थात अनिर्णीत वस्तु का उसके नामादिक द्वारा निर्णय करावे, उसे निक्षेप कहते हे ।" ( ध । पु१३ पृ. ३।१५). २२. निक्षेप ४ ७४३ ६. १७ "नामादिके द्वारा वस्तु में भेद करने के उपाय को निक्षेप कहते हैं ।" ( धापू ३।१७ ) ५ ध।पु.१।श्ल१२।पृ १७ "ज्ञानं प्रमाण इत्याहुरूपायो न्यासित्युच्यते । यो ज्ञातुरभिप्राय युक्तितोऽयं परिग्रहः ||११| " अर्थः- सम्यग्ज्ञान को प्रमाण कहते है, नामादिके द्वारा वस्तु मे भेद करने के उपाय को न्यास या निक्षेप कहते है, और ज्ञाता के अभिप्राय को नय कहते हैं । इस प्रकार युक्ति से अर्थात प्रमाण नय और निक्षेप के द्वारा पदार्थ का ग्रहण अथवा निर्णय करना चाहिये । ( ति प . 1१1८३ ) ( ध . | पु . ३ । गा. १५ पृ १८ ) ६. ध. । पू. ४। २ " संशय विपर्यय व अनव्यवसाय मे अवस्थित वस्तु को उनसे निकाल कर जो निश्चय में क्षेपण करता है, उसे निक्षेप कहते है । अथवा बाहरी पदार्थ के विकल्प को निक्षेप कहते है । अथवा अप्रकृत का निराकरण करके प्रकृत का प्ररूपण करने वाला निक्षेप है । ( ध | पु. १३ पृ. १९८ ) ( ध . पु 1. पू. १४०।१३ )
SR No.009942
Book TitleNay Darpan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJinendra Varni
PublisherPremkumari Smarak Jain Granthmala
Publication Year1972
Total Pages806
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy