________________
अध्याय
५
शरीरवाङ्मनःप्राणापानाः पुद्गलानाम् ॥१९॥
[ शरीवाङ्मनः प्राणापाना: ] शरीर, वचन, मन तथा श्वासोच्छ्वास ये [ पुद्गलानाम् ] पुद्गल द्रव्य के उपकार हैं अर्थात् शरीरादि की रचना पुद्गल से ही होती है।
(The function) of matter (is to form the basis) of the body and the organs of speech and mind and respiration.
सुखदुःखजीवितमरणोपग्रहाश्च ॥२०॥
[ सुखदुःखजीवितमरणोपग्रहाश्च ] इन्द्रियजन्य सुख-दु:ख, जीवन-मरण ये भी पुद्गल के उपकार हैं।
(The function of matter is) also to contribute to pleasure, suffering, life and death of living beings.
परस्परोपग्रहो जीवानाम् ॥२१॥
[ जीवानाम् ] जीवों के [ परस्परोपग्रहः ] परस्पर में उपकार
हैं।
(The function) of souls is to help one another.
72