________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय
The right believer endowed with tenderness Achārya Kundkund's Samayasāra:
जो कुणदि वच्छलत्तं तिण्हं साहूण मॉक्खमग्गम्मि। सो वच्छलभावजुदो सम्मादिट्ठी मुणेदव्वो॥ (7-43-235)
जो आत्मा मोक्षमार्ग में तीन - सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्र - इन तीन साधनों अथवा मोक्षमार्ग के साधक तीन साधुओं - आचार्य, उपाध्याय और साधुओं - के प्रति वात्सल्य करता है, उसे वात्सल्यभाव से युक्त सम्यग्दृष्टि मननपूर्वक जानना चाहिये।
The soul which shows tenderness and affection toward the three cornerstones of the path to liberation – right faith, right knowledge, and right conduct - and the three explorers of the path to liberation - chief preceptor, preceptor, and ascetic - must be understood to be a right believer endowed with tenderness.
आत्मा प्रभावनीयो रत्नत्रयतेजसा सततमेव । दानतपोजिनपूजाविद्यातिशयैश्च जिनधर्मः ॥
(30)
अन्वयार्थ - (रत्नत्रयतेजसा) सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान, सम्यक्चारित्र ये ही तीन रत्न कहलाते हैं, इनके प्रताप से ( सततम् एव) निरन्तर ही (आत्मा) अपना आत्मा (प्रभावनीयः) प्रभावित करना चाहिये (च) और ( दानतपोजिनपूजाविद्यातिशयैः) दान, तप, जिनेन्द्र-पूजन और विद्या के अतिशय-चमत्कारों से (जिनधर्मः) जैन धर्म प्रभावित करना चाहिये।
30. A right believer should ever make his soul radiate with the Three Jewels comprising right faith (samyagdarśana), right
25