________________
पुरुषार्थसिद्धयुपाय
regard to these out of excessive greed constitutes the five transgressions of the vow of limiting one's possessions.
Jain, S.A., Reality, p. 209.
ऊर्ध्वमधस्तात्तिर्यग्व्यतिक्रमाः क्षेत्रवृद्धिराधानम् । स्मृत्यन्तरस्य गदिताः पश्चेति प्रथमशीलस्य ॥
(188)
अन्वयार्थ (ऊर्ध्वम् अधस्तात् तिर्यक् व्यतिक्रमाः ) ऊपर, नीचे और तिरछी दिशाओं का उल्लंघन करना, ( क्षेत्रवृद्धिः ) क्षेत्र को बढ़ा लेना, (स्मृत्यन्तरस्य आधानम् ) की हुई मर्यादा को भूल कर कुछ अधिक मर्यादा बढ़ा लेना, (इति प्रथमशीलस्य पश्च गदिता: ) इस प्रकार पहले शील के अर्थात् दिग्व्रत के पाँच अतिचार कहे गये हैं।
188. Exceeding the limits set in the directions, namely upwards, downwards, and horizontally, enhancing the set boundaries, and forgetting the boundaries set, are the five transgression of the first supplementary vow with regard to directions (dikvrata).
Five transgressions of the supplementary vow with regard to directions (dikvrata) Āchārya Umasvami's Tattvārthsūtra:
ऊर्ध्वाधस्तिर्यग्व्यतिक्रमक्षेत्रवृद्धिस्मृत्यन्तराधानानि ॥
(Ch. 7-30)
[ऊर्ध्वव्यतिक्रमः] माप से अधिक ऊंचाई वाले स्थलों में जाना, [अधःव्यतिक्रमः] माप से नीचे (कुँआ, खान आदि) स्थानों में उतरना, [तिर्यक्व्यतिक्रमः] समान स्थान के माप से बहुत दूर जाना, [ क्षेत्रवृद्धिः] की
127