________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय
मिथ्योपदेशदानं रहसोऽभ्याख्यानकूटलेखकृती । न्यासापहारवचनं साकारमन्त्रभेदश्च ॥
(184)
अन्वयार्थ - (मिथ्योपदेशदानं) झूठा उपदेश देना, (रहसोऽभ्याख्यानकूटलेखकृती) गुप्त भेद को प्रगट कर देना, किसी को ठगने के लिये कपटरूप से कुछ का कुछ लिखकर प्रगट करना, (न्यासापहारवचनं) किसी की धरोहर के भूल जाने पर उसे अपहरण करने का वचन कहना, (साकारमन्त्रभेदश्च) किसी के गुप्त अभिप्राय को काय की चेष्टा आदि से जानकर प्रगट कर देना - ये पाँच सत्याणुव्रत के अतिचार हैं।
184. Perverted teaching, divulging what is done in secret, forgery, misappropriation, and proclaiming others' thoughts, are the five transgressions of the vow of speaking the truth.
Five transgressions of the small vow of
speaking the truth Āchārya Umasvami’s Tattvārthsūtra: मिथ्योपदेशरहोभ्याख्यानकूटलेखक्रियान्यासापहारसाकारमन्त्रभेदाः॥
(Ch.7 - 26) [मिथ्योपदेशरहोभ्याख्यानकूटलेखक्रियान्यासापहारसाकारमन्त्रभेदाः] मिथ्या उपदेश, रहोभ्याख्यान, कूटलेखाक्रिया, न्यासापहार और साकारमन्त्रभेद - ये पाँच सत्याणुव्रत के अतिचार हैं।
Perverted teaching, divulging what is done in secret, forgery, misappropriation, and proclaiming others' thoughts. Achārya Pujyapada's Sarvārthasiddhi:
Perverted teaching is misdirecting another who is on the path of prosperity and salvation. Divulging a secret is revealing
121