________________
तोशा
एक भौंरा किसी गुबरीलेसे बोला
'तुम देखने में मुझ जैसे लगते हो, तुम्हें गोबरका आहार-विहार करते देख मुझे कष्ट होता है । मेरे बाग़में चलो। वहाँ फूलोंकी खुशबूसे तुम्हारा दिमाग़ मुअत्तर हो जायगा। फिर तुम इस गोवरकी दुनियाका कभी नाम भी न लोगे। इस नरकको छोड़ो। चलो, मैं तुम्हें अपने स्वर्गमें ले चलूं।'
गबरीला सशंक होकर बोला-'ना भाई ! इस मोहनभोगसे बढ़कर भी क्या कहीं कोई दिव्यतर पदार्थ हो सकता है ? मुझे बेवकूफ़ न बनाओ । जाओ अपना काम देखो।'
भौंरेने करुणावश उससे बहुत अनुरोध किया। आखिर गुबरीला रज़ामन्द हो गया। उसने तोशा लिया; और यह सोचकर कि गुलशन पसन्द तो क्या आनेवाला है आखिर लौट तो आना ही है, भौंरेके साथ हो लिया।
भौंरेने अपने पुष्पोद्यानमें पहुँचकर रंग-बिरंगे, सुन्दर-सुन्दर, तरहतरहकी खुशबूवाले फूलोंकी सैर कराई। मगर गुबरोलेका उदास चेहरा प्रसन्न न हुआ।
भौंरेको इसकी वजह समझते देर न लगी। आखिर बोला-'भाई ! तुमने अपने गलेमे जो गोबरकी धुंडी दबा रक्खी है, पहले उसे उगल दो; तभी फूलोंकी खुशबू ले सकोगे ।'
समता एक आदमी सन्त मेकेरियसके पास आकर विनयपूर्वक बोला-'महाराज, मुझे मुक्तिका मार्ग बताइए।'
२२
सन्त-विनोद