________________
अध्याय - 3
कर्मबन्ध के चार कारण
-
अण्णाणस्स दु उदओ जा जीवाणं अतच्चउवलद्धी । मिच्छत्तस्स दु उदओ जीवस्स असद्दहाणत्तं ॥
64
उदओ असंजमस्स दु जं जीवाणं हवेदि अविरमणं । जो दु कलुसोवओगो जीवाणं सो कसाउदओ ॥
तं जाण जोगउदयं जो जीवाणं तु चिट्टउच्छाहो । सोहणमसोहणं वा कादव्वो विरदिभावो वा॥
(3-64-132)
(3-65-133)
(3-66-134)
जीवों के जो विपरीत ज्ञान (वस्तु-स्वरूप का अयथार्थ ज्ञान) है, वह तो अज्ञान का उदय है; तथा जीव के जो तत्त्व का अश्रद्धान है, वह मिथ्यात्व का उदय है; और जीवों के जो अत्यागभाव ( विषयों से विरत न होना) है, वह असंयम का उदय है; और जीवों के जो मलिन उपयोग (क्रोधादि कषाय रूप उपयोग) है, वह कषाय का उदय है; तथा जीवों के जो शुभरूप या अशुभरूप, प्रवृत्तिरूप अथवा निवृत्तिरूप मन, वचन, काय के व्यापार में उत्साह है, उसे योग का उदय जानो ।
Know that erroneous knowledge (of the nature of substances) in the Self is the rise of nescience (ajñāna); flawed conviction (in soul and non-soul substances) is the rise of wrong belief (mithyātva), tendency not to abstain from sensual pleasures is the rise of non-restraint (asamyama), indulgence in perverted passions (like anger etc.) is the rise of passions (kasāya), and threefold activities (of the body, the organ of speech and the mind), whether meritorious or wicked, involved or uninvolved, is the rise of yoga.