________________
आयुकर्म के क्षय से ही मरण होता है
आउक्खयेण मरणं जीवाणं जिणवरेहि पण्णत्तं । आउं च ण हरसि तुमं किह ते मरणं कदं तेसिं ॥
आउक्खयेण मरणं जीवाणं जिणवरेहि पण्णत्तं । आउं ण हरंति तुहं किह ते मरणं कदं तेहिं ॥
अध्याय - 8
(8-12-248)
(8-13-249)
जीवों का मरण आयुकर्म के क्षय से होता है, जिनेन्द्रदेव ने ऐसा बताया है, और तू उनके आयुकर्म को हरता नहीं है, तब तूने उन परजीवों का मरण किस प्रकार किया। जीवों का मरण आयुकर्म के क्षय से होता है, जिनेन्द्रदेव ने ऐसा बताया है; परजीव तेरा आयुकर्म हरते नहीं हैं, तब उन्होंने तेरा मरण किस प्रकार किया।
The death of a living being is due to the termination of his lifedetermining karma; this has been declared by the Omniscient Lord. You cannot snatch the life-determining karma of any beings, then, how have you caused their death?
The death of a living being is due to the termination of his lifedetermining karma; this has been declared by the Omniscient Lord. No other beings can snatch your life-determining karma, then, how have they caused your death?
119