________________
महानिशीथ-७/-/१४०२
भाव आलोचना । यह चार पद कई तरह से और चार तरह से बताए जाते है, उसमें संक्षेप से नाम आलोचना केवल नाम से समजना । स्थापना आलोचना किताब आदि में लिखी हो, द्रव्य आलोचना में सरलता से आलोचना करके जिस प्रकार प्रायश्चित् बताया हो, उसके अनुसार न करे । यह तीनो पद हे गौतम ! अप्रशस्त है । हे गौतम ! जो यह चौथा भाव आलोचना नाम का पद है वो लगे हुए दोष की आलोचना करके गुरु के पास यथार्थ निवेदन करके, निन्दा करके, गर्दा करके, प्रायश्चित् सेवन करके, यावत् आत्महित के लिए उसे अंगीकार करके अपने आत्मा की अन्तिम साधना के लिए उत्तम अर्थ की आराधना करे, उसे भाव आलोचना कहते है ? हे भगवंत ! भाव आलोचना क्या है ?
हे गौतम ! जो भिक्षु इस तरह का संवेग वैराग पाया हुआ हो, शील, तप, दान, भावना रूप चार स्कंधयुक्त उत्तम श्रमणधर्म की आराधना में एकान्त रसिक हो, मद, भय, गारव, इत्यादिक दोष से सर्वथा विप्रमुक्त हो, सर्व भाव और भावान्तर से शल्यरहित होकर सर्व पाप की आलोचना करके, विशुद्धि पद पाकर 'तहत्ति' कहने के पूर्वक आलोचना प्रायश्चित् को अच्छी तरह से सेवन करके संयम क्रिया सम्यक् तरह से पालन करे वो इस प्रकार ।
[१४०३] जो हितार्थी आत्मा है वो अल्प पाप भी कभी नहीं बाँधते । उनकी शुद्धि तीर्थंकर भगवंत के वचन से होती है ।
[१४०४-१४०७] हम जैसों की शुद्धि कैसे होगी ? घोर संसार के दुःख देनेवाले वैसे पापकर्म का त्याग करके मन, वचन, काया की क्रिया से शील के बोझ मैं धारण करूँगा । जिस तरह सारे भगवंत, केवली. तीर्थंकर, चारित्रयक्त आचार्य. उपाध्याय और साध और फिर जिस तरह से पाँच लोकपाल, जो जीव धर्म के परिचित है, उनके समक्ष मैं तल जितना भी पाप नहीं छिपाऊँगा । उसी तरह मेरे सारे दोष की आलोचना करूँगा । उसमें जो कुछ भी पर्वत जितना भारी लेकिन प्रायश्चित् प्राप्त हो शके तो भी मैं उसका सेवन करूँगा कि जिस तरह तत्काल पाप पीगल जाए और मेरी शुद्धि हो शके ।
__ [१४०८-१४११] प्रायश्चित् किए बिना आत्मा भवान्तर में मरकर नरक, तिर्यंच गति में कहीं कुम्भीपाक में, कहीं करवत से दोनों ओर कटता है । कहीं शूली से बींधाता है । कहीं पाँव में रस्सी बाँधकर जमीं पर काँटे-कंकर में घिसट जाता है । कहीं खड़ा जाता है । कहीं शरीर का छेदन-भेदन किया जाता है । और फिर रस्सी-साँकल-बेड़ी से जकड़ा जाता है । कहीं निर्जल जंगल का उल्लंघन करना पड़ता है । कहीं बैल, घोड़े, गधे आदि के भव में दमन सहना पड़ता है । कहीं लाल तपे लोहे के डाम सहने पड़ते है । कहीं ऊँट-बैल के भव में नाक बींधकर नाथना पड़ता है | कहीं भारी बोझ उठाना पड़ता है । कहीं ताकत से ज्यादा बोझ उठाना पड़ता है । कहीं धारवाली आर से वींधाना पड़ता है । और फिर छाती, पीठ, हड्डियाँ, कमर का हिस्सा तूट जाता है । परवशता से प्यास, भूख सहने पड़ते है । संताप, उद्धेग, दारिद्र आदि दुःख यहाँ फिर से सहने पड़ेंगे ।
[१४१२-१४१३] तो उसके बदले यही मेरा समग्र दुश्चरित्र का जिस प्रकार मैंने सेवन किया हो उसके अनुसार प्रकट करके गुरु के पास आलोचना करके निन्दना करके, गर्हणा करके, प्रायश्चित् का सेवन करके, धीर-वीर-पराक्रमवाला घोर तप करके संसार के दुःख देनेवाले पापकर्म को जलाकर भस्म कर दूँ ।