________________
300. यह आत्मा ही वैतरणी (स्वर्ग की नदी) है और यही कूट शाल्मली वृक्ष
है। यही कामढुहा (सब इच्छाओं को पूर्ण करने वाली गाय) है और
यही नंदन वन है। ३०१. ज्ञान, दर्शन स्वरूप मेरी आत्मा ही शाश्वत तत्व है। उससे भिन्न
जितने भी राग, द्वेष, कर्म, शरीर आदि भाव हैं, वे सब संयोगजन्य
बाह्य भाव हैं, अत: वास्तव में मेरे अपने नहीं हैं। ३०२. अपनी आत्मा का ही दमन करो क्योंकि आत्मा ही दुर्दम्य है। अपनी
आत्मा पर विजय पाने वाला ही इस लोक और परलोक में सुखी होता
300. The Soul itself is the river vaitarani (a river in heaven) and
the thorny tree of salmali. The soul is also Kamadhenu (wish
fulfilling cow) and the divine garden Nandana. 301. My Soul, endowed with knowledge and vision is alone
etemally mine; all others are alien to me and are in the nature
of external adjuncts. 302. The Self alone should be restrained because it is most difficult
to restrain the self. One who conquers his self becomes happy
in this world and will be so in the next. 303. Fight with your own Self. What is the use of Fighting with
external Foes? One who conquers one's own self injoys
happiness. 304. O man ! you are your own friend, why do you seek the
company of other friends ? Control and conquer your own self. By doing so, you will be liberated from all miseries and
sorrows. 305. One who is free of deceit attains purity and becomes steadfast
in Dharma. Such a person attains the highest emancipation
like the lustre of fire sprinkled with ghee. 306. The five senses and four passions (anger, pride, deceit and
greed) are difficult to be conquered. But the most difficult is to conquer the self. When the self is conquered, they all
automatically get conquered. 307. Just as a tortoise withdraws all its limbs into its own shell, in
the same manner a wise men withdraws his senses from all
evils by spiritual exertion. 308. The most important thing in life is knowledge: knowledge
precedes compassion. This is how all monks achieve self control. What can an ignorant person do? How will he distinguish the meritorious deeds from the evil ones?
३०३. हे प्राणी । अपनी आत्मा के साथ ही युद्ध कर। बाहरी शत्रुओं से युद्ध
करने से क्या लाभ ? आत्मा को आत्मा के द्वारा जीतने वाला व्यक्ति
सुख पाता है। ३०४. हे पुरुष । तू ही मेरा मित्र है। बाहर क्यों मित्र की खोज करता है ? हे
पुरुष। अपनी आत्मा को ही वश में कर। ऐसा करने से तू सभी दुःखों
से मुक्त होगा। ३0५. सरल आत्मा की ही शुद्धि होती है। शुद्ध हृदय में ही धर्म टिकता है।
जिस तरह घी से अभिषिक्त अग्नि दिव्य प्रकाश को प्राप्त होती है, उसी प्रकार शुद्ध आत्मा तेज से उद्दीप्त होती हुई परम निर्वाण को
प्राप्त होती है। ३०६. पाँच इन्द्रियाँ और चार कषाय (क्रोध, मान, माया और लोभ) दुर्जेय
हैं। इनसे भी अधिक कठिन अपनी आत्मा पर विजय पाना है। आत्मा
को जीत लेने पर ये सब स्वत: ही वश में हो जाते हैं। ३०७. जिस प्रकार कछुआ अपने अंगों को अपने शरीर में समेट लेता है, उसी
प्रकार मेधावी पुरुष आध्यात्मिक भावना द्वारा पाप कर्मों से अपने
आपको हटा लेता है। ३०८. जीवन में पहला स्थान ज्ञान का है और फिर दया का। सभी साधुवृंद
इसी प्रकार संयम में स्थित होते हैं। अज्ञानी क्या कर सकता है? वह क्या जानेगा कि उसके लिए क्या हितकर है और क्या अहितकर?
चिंतन वैभव [991
I 98
Chintan Vaibhawa