________________
प्रकाशित सूचियाँ उपर्युक्त भण्डारों में से कुछ भण्डारोंके सूचीपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। कई भण्डारों के ग्रन्थोंका परिचय रिपोर्टों में प्रकाशित हुआ है। हजारों जैन प्रतिये भारतके बाहर एवं भारत के राजकीय संग्रहालयों में पहुंच चुकी है। जिनका विवरण संग्रहालयोंके सूचीपत्रोंमें प्रकाशित हो चुका है। यहां यथाज्ञात सूचियोंके नाम लिखे जा रहे हैं। जिससे साहित्यप्रेमी विद्वानों को विशेष लाभ हो।
--जैन ग्रन्थावली-प्रकाशित-श्री जैन श्वेताम्वर कान्फरेंस बम्बई, सं० १९६५ । इसमें पाटनके ६, अहमदाबाद के २ जैसलमेर, लीबड़ी, भावनगर, बम्बई, कोड़ाय, खंभात और पूना डेक्कन कालेज एवं वृहत टिप्पणिका ( ५०० वर्ष पूर्व लिखित सूचीपत्र) में आये हुए ग्रन्थों की सूची प्रकाशित है।
२-जैसलमेर भाण्डागारीय ग्रन्थानां सूची प्रकाशित गायकवाड़ ओरिण्टीयल सिरीज बड़ौदा सन् १९२३
३-पत्तनस्थ प्राच्य-जैन-भांडागारीय-ग्रन्थसूची भाग १ ताड़पत्रीय प्र० गायकवाड़ औरिन्टीयल सिरीज, बड़ौदा सन् १९३७
४-लीबड़ी-भण्डार-सूची, सं० मुनि चतुरविजयजी प्र० आगमोदय-समिति बम्बई सं० १६.८५
५- पंजाब के भण्डारों की सूची भा० १ सं० बनारसीदास जैन प्र० पंजाब युनिवर्सिटी लाहौर सन् १९३६
६-खंभात शांतिनाथ प्राचीन ताडपत्रीय जैन भंडार सूचीपत्र प्र० यही भंडार, खंभात सन् १९४२
७-सूरत भण्डार सूची सं० केसरीचन्द जौहरी प्र० जैन साहित्य फंड सूरत० सन् १९३८ ८-मोहनलालजी जैन भण्डार सूची प्र० जवेरचन्द रायचन्द गोपीपुरा (सूरत) सन् १६१८ 8-यति प्रेम विजय भण्डार सूची उज्जैन० प्र० यही भंडार, उज्जैन १०-रल प्रभाकर ज्ञानभण्डार सूची ओसियां प्र० वीर तीर्थ ओसियां वीर सं० २४४६ ११---जैन धर्म प्रसारक सभा संग्रह सूची प्र० जैन धर्म प्रसारक सभा, भावनगर १२-सुराणा लायब्रेरी चूरू, सूची प्रकाशित होने वाली है।
१३-जैन कैटलागस कैटलोग्राम सं० H. D. वेलणकर प्र० भण्डारकर रिसर्च इन्स्टीट्यूट पूना से छप रहा है।
१४-जैन साहित्य नो संक्षिप्त इतिहास सं० मोहनलाल दलीचन्द देसाई प्र. जैन श्वे० कान्फन्स बम्बई ।
१५-१६-१७ जैन गूर्जर कविओ भाग १-२-३ सं०मोहनलाल दलीचन्द देसाई प्र० जैन श्वे. कान्फ्रेंस बम्बई।
"Aho Shrut Gyanam"