________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११५
प्रवचन-३४ स्फोटक बन गई है कि व्यक्ति को स्वयं अपने आपको बचा लेना ही शेष रहा है। दूसरों के सामने देखे बिना, सुज्ञ पुरुष अपनी आत्मा को इन बुराइयों से बचा ले वही उचित है। ___ आप लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। यदि ये दो बुराइयाँ आपके परिवार में, आपके जीवन में प्रविष्ट नहीं हुई है तो आप पुण्यशाली हो। आनेवाले समय में विशेष सावधान रहें....किसी भी परिस्थिति में इन बुराइयों को जीवन में प्रवेश नहीं होने दें। शाकाहारी अंडों के नाम पर मांसाहार का प्रचार :
आपके लड़के और लड़कियों को कम से कम इतना तो समझा दो कि वे मांसाहार से और मद्यपान से दूर रहें। अंडे भी नहीं खायें । शाकाहारी अंडों की बात अभी-अभी चली है। अंडा और शाकाहारी? शाक-सब्जी जैसे जमीन में पैदा होती है वैसे अंडे भी जमीन में पैदा होते होंगे? मुर्गी को घोर त्रास देकर कृत्रिम अंडे पैदा करवाकर, उन अंडों पर 'शाकाहार' का लेबल मार देने से अंडे शाकाहार नहीं बन सकते। भले उन अंडों से बच्चे पैदा नहीं होते हों, इतने मात्र से अंडे शाकाहार नहीं कहला सकते।
तमाशा तो देखो! 'दूध मांसाहार है' ऐसा प्रचार करनेवाले 'अंडे का आहार शाकाहार है' वैसा प्रचार करते हैं! दूध गाय-भैंस के शरीर से निकलता है इसलिए मांसाहार!! और अंडे कहाँ से निकलते हैं? जमीन में से निकलते हैं? वृक्ष पर पैदा होते हैं? मुर्गी के पेट से निकलनेवाले अंडे शाकाहार और गायभैंस के शरीर से निकलनेवाला दूध मांसाहार!! है न बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन? है न मांसाहार के समर्थकों का भ्रामक जाल? दूध में जीवत्व नहीं होता है फिर भी उसको मांसाहार कहकर उसका त्याग करवाना और अंडे में जीवत्व होने पर भी उसको निर्जीव कहकर उसका उपयोग करवाना यह लोगों को पथभ्रष्ट करने की चाल नहीं है तो क्या है? लोगों को गुमराह करने की सुनियोजित चाल नहीं है तो क्या है? नशा बुरी बात है :
आज लड़कियों की शादी करते समय बड़ी सावधानी से जाँच करना कि लड़का नशा तो नहीं करता है न? मांसाहारी तो नहीं बना है न? लड़के के माता-पिता को, संभव है कि खयाल न भी हो, लड़के के मित्रों से ही सही जानकारी मिल सकती है। मान लो कि लड़के की पसन्दगी आपको नहीं
For Private And Personal Use Only