________________
अष्टपड मुखकोष बांधने की विधि
इस तरह आठ परत वाला
मुखकोश तैयार करें।
इस तरह मुखकोश को बांधे ।
• प्रभुजी की दृष्टि न गिरे ऐसी जगह पर खड़े रहकर पूर्णतया आठ परत का मुखकोश बांधें, फिर पानी से हाथ धो लें।
• पुरुषों को खेस से ही मुखकोश बांधना चाहिए । तथा महिलाओं को भी पूरी लम्बाई तथा चौड़ाई वाले स्कार्फ रुमाल से अष्टपड मुखकोश बांधना चाहिए ।
• मुखकोश के आठ परत से नाक के दोनों छिद्र तथा दोनों होंठ सम्पूर्ण रूप से ढंक जाने चाहिए।
• मुखकोश एक बार व्यवस्थित रूप से बांधने के बाद बारबार मुखकोश का स्पर्श करे अथवा उसे ऊपर-नीचे करे तो दोष लगता है।
33