________________
जिन दर्शन विधि सुयोग्य वस्त्र पहनकर जिनमंदिर में सिर्फ दर्शन करने जाने वाले भाग्यवानों को विधि मुताबिक क्रमबद्ध द्रव्य पूजा औरभाव पूजा करनी चाहिए। बर्मुडा-हाफपेन्ट-नाईटी-मेक्सी-स्लीवलेस आदि उद्भटअनार्य वस्त्र पहनकर दर्शन करने नहीं जाना चाहिए। स्कूल बेग-ओफीस ग-कोस्मेटीक (शृंगारसाधन ) पर्समौजें (Socks), औषध व खाने-पीने की सामग्री लेकर नहीं जाना चाहिए। मोबाईल आदि यांत्रिक साधनो का त्याग करना चाहिए। शायद यह शक्य न हो तो उस की स्वीच ओफ(बंध) रखनी चाहिए। जोगींग आदि अंग कसरत (व्यायाम) से वस्त्र में ज्यादा पसीना हुआ हो, तो वैसी अवस्था में नहीं जाना चाहिए। जूठे मुँहव मैले कपडे पहनकरनही जाना चाहिए। परमात्म भक्ति मे उपयोगी सामग्री लेकर जिनमंदिर में दर्शन-पूजा करने जाना चाहिए । खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। घर से जिन मंदिर दर्शन करके वापस घर ही आना हो, तो चंपल-जूतों का त्याग करना चाहिए।