________________
निवेदन आत्मज्ञानी श्री अंबालाल मूलजीभाई पटेल, जिन्हें लोग 'दादा भगवान' के नाम से भी जानते हैं, उनके श्रीमुख से आत्मतत्त्व के बारे में जो वाणी निकली, उसको रिकार्ड करके संकलन तथा संपादन करके ग्रंथो में प्रकाशित की गई है। प्रतिक्रमण' पुस्तक में अपने दोषों को कैसे धोया जाये तथा कैसे उससे मुक्ति पायी जाये उसके बारे में सारी बुनियादी बातें संक्षिप्त में संकलित की गई हैं। सुज्ञ वाचक के अध्ययन करते ही आत्मसाक्षात्कार की भूमिका निश्चित बन जाती है, ऐसा अनेकों का अनुभव
है।
'अंबालालभाई' को सब'दादाजी' कहते थे। 'दादाजी' याने पितामह और 'दादा भगवान' तो वे भीतरवाले परमात्मा को कहते थे। शरीर भगवान नहीं हो सकता है, वह तो विनाशी है। भगवान तो अविनाशी है और उसे वे 'दादा भगवान' कहते थे, जो जीवमात्र के भीतर है।
प्रस्तुत अनुवाद में यह ख्याल रखा गया है कि वाचक को दादाजी की ही वाणी सुनी जा रही है, ऐसा अनुभव हो। उनकी हिन्दी के बारे में उनके ही शब्द में कहें तो "हमारी हिन्दी याने गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी का मिश्चर है, लेकिन जब 'टी' (चाय) बनेगी, तब अच्छी बनेगी।"
ज्ञानी की वाणी को हिन्दी भाषा में यथार्थ रूप से अनुवादित करने का प्रयत्न किया गया है किन्तु दादाश्री के आत्मज्ञान का सही आशय, ज्यों का त्यों तो, आपको गुजराती भाषा में ही अवगत होगा। जिन्हें ज्ञान की गहराई में जाना हो, ज्ञान का सही मर्म समझना हो, वह इस हेतु गुजराती भाषा सीखें, ऐसी हमारी नम्र विनती है।
अनुवाद संबंधी कमियों के लिए आप के क्षमाप्रार्थी हैं ।
( दादा भगवान फाउन्डेशन के द्वारा प्रकाशित पुस्तकें )
हिन्दी १. ज्ञानी पुरूष की पहचान ८. एडजस्ट एवरीव्हेयर २. सर्व दुःखों से मुक्ति
९. टकराव टालिए ३. कर्म का विज्ञान
१०. हुआ सो न्याय ४. आत्मबोध
११. चिंता ५. मैं कौन हूँ?
१२. क्रोध ६. वर्तमान तीर्थंकर श्री सीमंधर स्वामी १३. प्रतिक्रमण ७. भूगते उसी की भूल
English 1. Adjust Everywhere
14. Ahimsa (Non-violence) 2. The Fault of the Sufferer 15. Money 3. Whatever has happened is Justice 16. Celibacy : Brahmcharya 4. Avoid Clashes
17. Harmony in Marriage 5. Anger
18. Pratikraman 6. Worries
19. Flawless Vision 7. The Essence of All Religion 20. Generation Gap 8. Shree Simandhar Swami 21. Apatvani-1 9. Pure Love
22. Apatvani-2 10. Death : Before, During & After... 23. Noble Use of Money 11. Gnani Purush Shri A.M.Patel 24. Life Without Conflict 12. Who Am I?
25. Spirituality in Speech 13. The Science of Karma 26. Trimantra
दादा भगवान फाउन्डेशन के द्वारा गुजराती भाषा में ७० से भी ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हुई है। वेबसाइट www.dadabhagwan.org पर से भी आप ये सभी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। दादा भगवान फाउन्डेशन के द्वारा हर महीने हिन्दी, गुजराती तथा अंग्रेजी भाषा में दादावाणी मेगेज़ीन प्रकाशित होता है।