________________
दादा भगवान कथित
क्लेश रहित
जीवन
क्लेश रहित घर,
मंदिर समान जहाँ क्लेशनही यहां भगवान कानिवास निशिता उसकाम आपको। 'गारन्टी देता है। क्लेश तो बुद्धि और समझदारी से मिटाया जा सके ऐसा है। दूसरा कुछ न आए तो उसे समझाना कि, क्लेश होगा तो अपने घर में में भगवान चले जाएंगे। इसलिए तू निक्षित कर कि हमें क्लेश नहीं करना है। और निधित करने के बाद यदि बानेश हो जाए तो समझरना कि यह अपनी सत्ता के बाहर हो गया है। उसके लिए पक्षाताप करना। एक ही जन्मक्लेश रहित जीवन जीया, तो भी मोक्ष जाने की लिमिट में आ गया।
दादाश्री