________________
दादा भगवान प्ररूपित
ज्ञानी पुरुष की
ज्ञानी पुरुष की पहचान
पहचान
कभी ज्ञानी पुरुष मिल जाये, जो मुक्त पुरुष है, परमेनन्ट मुक्त है, ऐसा कोई मिल जाये तो अपना काम हो जाता है। शास्त्रों के ज्ञानी तो बहुत है, मगर उससे तो कोई काम नहीं चलेगा। सच्चा ज्ञानी चाहिए और मुक्त पुरुष चाहिए, मोक्ष का दान देनेवाला चाहिए।
-दादाश्री