________________
दादा भगवान कथित
आहारदान
दान के प्रवाह
औषधदान
चार प्रकार के दान हैं:- एक आहारदान, दूसरा औषधदान, तीसरा ज्ञानदान और चौथा अभयदान।
भूखे मनुष्य को खिलाया, वह अन्नदान। बीमार मनुष्य को दवाई फ्री ऑफ कॉस्ट लाकर दी, वह औषधदान। लोगों को समझाकर सच्चे रास्ते पर मोड़ें और लोगों का कल्याण हो ऐसी पुस्तकें छपवानी, वह ज्ञानदान। और किसी जीव मात्र को त्रास नहीं हो, ऐसा वर्तन रखना, वह अभयदान।
-दादाश्री
अभयदान
ज्ञानदान