________________
सारांश, सभी शास्त्रों का !
क्रमिक मार्ग के इतने बड़े शास्त्र पढ़ें या फिर सिर्फ ये नौ कलमें बोलें तो भी बहुत हो गया ! नौ कलमों में गजब की शक्ति है! ये नौ कलमें किसी शास्त्र में नहीं हैं पर हमारे जीवन में हम जिन भावनाओं का पालन करते हैं और जो हमेशा हमारे अमल में ही हैं, वे आपको करने के लिए देते हैं। इसलिए आप ये नौ कलमें तो अवश्य करना। ये नौ कलमें सारे वीतराग विज्ञान का सारांश हैं!
-दादाश्री
ISBN 978-81-89933-38-8
9788189 933388
दादा भगवान प्ररूपित
भावना से सुधरे जन्मोंजन्म
(नौ कलमें सारांश, सभी शास्त्रों का )
10