________________
संकलन सम्पादन- अनुसंधान में प्रयुक्त ग्रन्थों की सूची
आयारो ( आचारांग ) – मूल, निर्युक्ति, शीलांकाचार्य वृत्ति । सूयगडो (सूत्रकृतांग ) -मूल, निर्युक्ति, शीलांकाचार्य वृत्ति दीपिका टीका । ठाणं (स्थानांग ) – मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । समवाओ ( समवायांग ) 1-मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । विवाहपण्णत्ती ( भगवती सूत्र ) – मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । नायाधम्मकहाओ ( ज्ञाताधर्मकथांग ) – मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । उवासगदसाओ ( उपासकदशांग ) - मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । अंतगडदसाओ ( अंतकृद्दशांग ) - मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । अणुत्तरोववाइयदसाओ (अनुत्तरोपपातिकदशांग ) - मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति | पावागरणाई ( प्रश्नव्याकरण सूत्र ) -- मूल, ज्ञानविमलसूरि वृत्ति । विवागसूर्य ( विपाकसूत्र ) -- मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । ओववाइयं ( औपपातिक सूत्र ) -मूल, अभयदेवसूरि वृत्ति । रायसेणइयं ( राजप्रश्नीय ) -मूल, मलयगिरि वृत्ति । जीवाजीवाभिगमो ( जीवाजीवाभिगम ) - मूल, मलयगिरि वृत्ति । पण्णवणा (प्रज्ञापना सूत्र ) -- मूल, मलयगिरिवृत्ति । जंबूदीवपण्णत्ती ( जम्बुद्वीपप्रज्ञप्ति ) मूल, शान्तिचन्द्र वृत्ति । चंदपण्णत्ती ( चन्द्रप्रज्ञप्ति ) मूल ।
सूरपण्णत्ती (सूर्यप्रज्ञप्ति ) – मूल, मलयगिरि वृत्ति ।
निरावलियाओ ( निरयावलिका ) -- मूल, चन्द्रसूरि वृत्ति ।
ववहारो ( व्यवहार सूत्र ) – मूल, मलयगिरि वृत्ति ।
बिहकप्पो (वृहत्कल्प सूत्र ) -- मूल, निर्युक्ति, संघदासगणि भाष्य, मलयगिरि
क्षेमकीर्ति वृत्ति ।
निसीह ( निशीथ ) - मूल ।
दसासुयक्ख घो ( दशाश्रुतस्कंध ) मूल, चूर्णी ।
दसवे आलियं ( दशवैकालिक ) - मूल ।
उत्तरज्झयणाई ( उत्तराध्ययन - मूल, नियुक्ति, शांताचार्य वृत्ति । नंदी ( नंदीसूत्र ) -- मूल, हरिभद्र वृत्ति, मलयगिरि वृत्ति ।
"Aho Shrutgyanam"