________________
अपनी विचार प्रक्रिया द्वारा अपनी आत्मा की मुझे स्वयं रक्षा करनी चाहिए । मुझे ही अपना तारक बनना है, मैं अपना घातक नहीं बनूँगा । (६१)
मैं खुद को देह मानता हूँ, यह मेरा भ्रम है । जब मैं अपने आपको आत्मा के रूप में देखूँगा, तभी सुख होगा । (६२)
मेरी शक्तियों की कोई सीमा नहीं है, उसको भूलकर मैं मूढ़, नीचों की संगति में लगा हूँ । (६३)
अपने गौरव के विस्मरण से बड़ी कोई मूर्खता नहीं है । अपने गौरव का बोध होने से अधिक कोई विद्वता नहीं है । (६४)
मैं कहाँ हूँ, मुझे कहाँ जाना है, मेरे लिये करणीय क्या है ? मैं क्या करूँ ? । मैंने क्या प्राप्त किया है ? मुझे क्या प्राप्त करना है ? मैंने क्या-क्या छोड़ा है और मेरे लिये छोड़ने योग्य क्या है ? (६५)
मेरे में शक्तियाँ विद्यमान है । मुझे ही उनकी रक्षा करनी होगी । यदि मैं उनकी उपेक्षा करूँगा, तो मैं खुद का ही शत्रु बन जाऊँगा । (६६)
तृतीय स्
६३