________________
क्रोध के भूत का नशा सवार होता है। दोनों ही हकीकत से बेखबर होते हैं। वे इस नश और बेहाशी में कुछ भी कर डालते हैं और बाद में हाश में आने पर पश्चात्ताप की अग्नि में जलते रहत हैं।
क्रोध से बचने का उपाय है विलम्ब करना, उस क्षेत्र का परित्याग कर देना । यदि हम 5 मिनट भी विलम्ब करेंगे तो क्रोध पर नियंत्रण पा लेंगे, क्योंकि क्रोध क्षणिक हाता है, आवेश मात्र होता है। उस आवेश में कुछ कर लो तो कर लो | आवेश उतर जाने क बाद आप चाहकर भी क्रोध नहीं कर सकत ।
मानवजीवन में दो बुराइयाँ हैं, जिसकी वजह से सभी परेशान हैं । एक गुस्सा और दूसरी जिद | महिलायें अगर जिद करना छोड़ दें और पुरुष गुस्सा करना छोड़ दें तो जीवन में सुख-शान्ति आ सकती है। जिद एक ऐसी दीवार है कि अगर पति-पत्नी के बीच में आ गई तो वह तोड़ना मुश्किल है। यों तो दुनिया की सबसे बड़ी दीवार चीनकी दीवार है | इस दीवार को बनाने में सेकड़ों साल लगे और जिसे हजारों मजदूरों ने मिलकर बनाया। मगर इस चीन की दीवार से भी बड़ी जिद की दीवार होती है | इसे बनाने में ज्यादा देर नहीं लगती। सैकेण्डों में बन जाती है और फिर इसे ढहाने (गिराने) में पूरी जिन्दगी भी कम पड़ जाती है।
एक पति-पत्नी रेलगाड़ी में सफर कर रहे थे | पत्नी ग्रामीण थी। रल में यात्रा करने का उसका यह पहला अनुभव था। वह बड़ी खुश थी। पति भी पत्नी का पूरा दीवाना था। दोनों में बड़ा प्यार था। ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी। चेन का देखकर पत्नी ने पति से पूछा-यह क्या लटक रही है? पति ने कहा-यह चेन है। पत्नी ने पूछा-इससे क्या होता है? पति ने बताया-इसको खींचने से ट्रेन रुक
(108)