SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 143
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भामाशाह राजनीतिपारङ्गत मालव- नरेश ! पदलोलुपी अनेक राजपूत - नरेशोंने अपनी स्वतंत्रता यवनसम्राट के हाथ बेंच दी हैं । पर प्रणवीर महाराणा प्रतापसिंह ने अकबर की दासता स्वीकार न करने का दृढ़ संकल्प किया है । वे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा में प्राणपण से जुटे हैं। ऐसी दशा में उनका सहायक बनना प्रत्येक भारतीय नरेश का कर्त्तव्य है । आशा है आप अपने इस कर्त्तव्य के औचित्य का अनुभव कर स्वतन्त्रतासंग्राम के निमित्त अधिकाधिक निधि प्रदान करेंगे । अन्यथा हमें अपनी कार्य-सिद्धि के लिए अन्य उपाय का प्रयोग करना पड़ेगा; जिससे कदाचित् मालवा की शांति संकट में पड़े । - भामाशाह मालवेंद्र - ( पत्र सुनकर ) भामाशाह की यह उद्दण्डता ? हमें धमकी देकर धन ऐंठना चाहते हैं ? नहीं, मैं कदापि धन देकर अपनी हीनता का प्रदर्शन न करूंगा । वरन् अपने पराक्रमसे इन्हें दण्डित कर इस उद्दण्डता का फल चखाऊंगा । मंत्रिवर ! लिखिये, मालवेन्द्र से किसी भी प्रकार की सहायता मिलना असम्भव है । यदि वे अपने को सकुशल रखना चाहते हैं तो जैसे आये हैं वैसे ही चुपचाप लौट जायें । अन्यथा मालवी सेनाबल प्रयोग कर उन्हें राज्य की सीमा से बाहर कर देगी । मंत्री - अन्नदाता ! इतनी उत्तेजना की आवश्यकता नहीं, जयेछुक नृप की नीति और शक्ति ये दो भुजाएं हैं। इन दोनों में नीति १०७
SR No.009392
Book TitleBhamashah
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherJain Pustak Bhavan
Publication Year1956
Total Pages196
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy