SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 139
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भामाशाह प्रयोग करना है। कारण पौरुष ही दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित करने में समर्थ है। भामाशाह-तुम्हारा कथन अन्यथा नहीं, पर भाग्य और पौरुष सफलता-रूप र थ के दो चक्र हैं। भाग्य-चक्र का संचालन नियति करती है और पौरुष-चक्र का संचालन पुरुष । इस नियम के अनुसार ही हम पौरुष की परीक्षा कर रहे हैं। अब कहो, मालवा-नरेश से धन प्राप्त करने के लिये किन उपायों का प्रयोग किया जाये ? ताराचन्द्र-इस विषय में मेरा विचार है कि दूत द्वारा उन्हें एक पत्र भेजकर अपना अभिप्राय व्यक्त करें, अभिप्राय ज्ञात होने पर सम्भवतः वे कुछ सम्पत्ति अवश्य मेवाड़-उद्धार के निमित्त दे देंगे। भामाशाह-यदि पत्र-मात्र प्रेषित करने से अभीष्ट की सिद्धि हो सके तो कहना ही क्या ? गुड़ खिलाने से ही यदि मृत्यु संभव हो तो विष प्रयोग करने की आवश्यकता ही क्या ? सर्वप्रथम यही प्रयत्न कर देखना चाहिये । यदि लेखनी का प्रयास निष्फल हुआ तो फिर कृपाण की सहायता ली जायेगी। जाओ, शिविर से लेखन-सामग्री लाओ। मैं इसी समय एक पत्र मालवेन्द्र को प्रेषित करता हूं। ( ताराचन्द्र द्वारा मसि-पत्रि, लेखनी आदि का आनयन) भामाशाह-( मसि-पात्र में लेखनी डूबोते हुए ) देखो, मैं जब तक पत्र लिख रहा हूं, तब तक एक चतुर दूत को बुलाओ, जो पूर्ण सावधानी के साथ हमारा पत्र मालवा-नरेश तक पहुंचा सके । ( ताराचन्द्र का गमन और भामाशाह का पत्र लेखन, क्षणोपरान्त दूत के साथ ताराचन्द्र का प्रवेश ) १०३
SR No.009392
Book TitleBhamashah
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherJain Pustak Bhavan
Publication Year1956
Total Pages196
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy