________________
स्वास्थ्य अधिकार
मंन्त्र, यन्त्र और तन्त्र
मुनि प्रार्थना सागर
8. हजार बार मले हुए घृत में मली तथा कपूर मिलाकर मस्सा में लगाने से फायदा होता है। 9. भाँग को उबाल कर गुदा पर बाँधने से मस्सा रोग में आराम मिलता है।
10. नीम और कनेर की जड़ की छाल की बुकनी बना लें, दोनों समान भाग करके और बवासीर पर थोड़ा-थोड़ा लगाने से मस्से सूखकर गिर पड़ेंगे।
11. १ ग्राम जंगाल को मलाई में मिलाकर मस्सों पर मलकर ऊपर सेक करने से ३ दिन में मस्सा दूर हो जायेगा ।
|
12. चित्रक को बारीक पीसकर एक निर्मल घड़े में उसके अन्दर लेप करें, फिर उस घड़े में रखी हुई छाछ को प्रतिदिन सेवन करने से मस्सा रोग मिट जाता है 13. थूहर का दूध मस्सा पर लगाने से बवासीर (मस्सा) नष्ट हो जाता है । 14. नीम और पीपल के पत्तों को पीसकर लेप करने से भी मस्सा रोग मिट जाता है । 15. सहजना के पत्तों को महीन पीसकर लेप करने से मस्सा मिटता है ।
16. बारहसिंगा के सींग को पानी में घिसकर लेप करने से मस्सा रोग मिट जाता है। 17. मस्सा के रोगी को खाने के लिए अन्न कम मात्रा में देकर अम्ल छाछ पीने को देनी चाहिये ।
18. मस्सा के रोगी को अदरक, कूट, चित्रक, पुनर्नवा इनसे सिद्ध पानी व इन्हीं औषधियों से पकाए हुए दूध को पीना चाहिये ।
19. यदि मस्सा ज्यादा परेशान करता हो तो भांगरा और गूलर के पत्ते बराबर पीसकर लेप करें ।
20. आम और जामुन की पुरानी गुठली की गिरी सम भाग लेकर चूर्ण बना लें । मात्रा २.४ ग्राम चावलों के धोवन में खावें ।
21.
अनार के पत्तों को पीसकर टिकिया बना लें, फिर उसे घी में भूनकर बांधने से मस्से नष्ट होते हैं। अनार के छिलकों की राख जल में घोल कर उससे गुदा साफ करने से भी लाभ होता है।
22. अंकोल (ढ़ेरा, अकोसर, अकोड़ा, अकोरा, आदि नाम भी हैं) के चूर्ण को २ ग्राम की मात्रा में काली मिर्च एक ग्राम के साथ मिलाकर चूर्ण बनाकर पिलाने तथा मस्सों पर इसकी जड़ के चूर्ण को मोम या बेसलीन में मिलाकर लगाने से आराम होता है।
23. बवासीर में- पपीते का दूध बवासीर के मस्सों पर लगाने से वे सूख जाते हैं। बबासीर- सत्यानासी (भटकटैया, पीलाघतूरा) के १पाव बीज को ३ पाव सरसों के तेल में उबाल कर छान ले फिर मस्से पर लगाए लाभ होगा।
24.
574