________________
मंन्त्र, यन्त्र और तन्त्र
मुनि प्रार्थना सागर
18. रूसी (डेन्ड्रफ ) - एक नींबू के रस में तीन चम्मच चीनी दो चम्मच पानी मिलाकर, घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद अच्छे से सिर धोने से रूसी दूर हो जाती है, बाल गिरना बन्द हो जाता है। सिर से बाल गायब हो रहे हों तो उस स्थान पर नींबू रगड़ने से बाल गायब होना बन्द हो जायेंगे तथा फिर से बाल आने लगेंगे।
1.
स्वास्थ्य अधिकार
2.
( 41 ) बाल बढ़ जाते
मुलेठी, नील कमल की जड़, मुनक्का इनको तेल में, घृत में, दूध में महीन पीसकर लेप करने से बाल बढ़ जाते हैं।
शतावर की जड़ को दूध के साथ धोकर उस दूध से बालों को धोने पर वे अतिशीघ्र गज-गज भर लम्बे बाल हो जाते हैं ।
( 42 ) शीघ्र केश पतन
1. मैनसिल को सरसों के तेल में मिलाकर लेप करने से भी केश पतन होता है । 2. खारा पानी लेकर उसमें हरताल व शंखभस्म के चूर्ण को पीसकर ललाट या केशयुक्त अंग पर लगाने से शीघ्र केश पतन होता है ।
3. ढाक, इमली, तिल, उड़द, भांख, अपामार्ग ( केटरी), पीपल, मैनसिल व हरताल के चूरे को चूने में मिलाकर लेप करने से क्षण मात्र में बाल गिर जाते हैं। और फिर कभी नहीं उगते ।
(43) बाल दूर करना
१. शंख भस्म, हरताल और मेनसिल को जल में पीसकर लेप करने से बाल दूर होते है ।
2. बाल साफ करने की औषधि - ढाक की राख और हरताल केला के रस में खूब घोंटे फिर जिस जगह लेप करें उस जगह रोंये न रहेगे ।
3. पोस्ता की भस्म दस मासे और जवाखार 5 मासे तथा गोदन्ती, हरताल 5 मासे इन को एकत्रित करके महीन पीसकर केला के रस में मिलाकर लेप करें, सूख जाने के बाद बाल उखाड़ लें।
4. हरताल 6 टंच, जवाखार 1 टंच, पोस्ता की राख 1 टंच और चूना 1 टंच इन सब को पानी में पीसकर जहां लगावे वहाँ बाल नही रहें।
5. चूना और हरताल सिरका में पीस कर जहां लगावे वहां बाल न होंगे।
6.
ढाक (पलास) की भस्म और हरताल की भस्म दोनों को जल में पीसकर सदा लेप करें तो स्त्री के भग में कभी रोयें न जमें।
540