________________
स्वास्थ्य अधिकार
मंन्त्र,यन्त्र और तन्त्र
१. तुलसी के पत्तों का क्वाथ पीने से पसीना आकर ज्वर उतर जाता है ।
२. अनार के शर्बत से ज्वर के रोगी की प्यास, बेचैनी, वमन, दस्त मिट जाते हैं। ३. अमलतास को दूध में या मुनक्का के रस में पीने से ज्वर उतरता है। ( 35 ) जुकाम रोग
१.
गर्म दूध में पिण्ड खजूर नमक डालकर पीने से जुकाम मिटता है ।
२. सोंठ को पानी में उबालकर शक्कर मिलाकर पीने से जुकाम मिटता है ।
३. राई के तेल को पैरों पर व पैरों के तलवों पर व नाक पर लगाने से जुकाम मिटता है ।
४. कायफल को पीसकर सूँघने से जुकाम मिटता है ।
५. सोंठ में औटाये हुए पानी को पीने से जुकाम मिटता है ।
मुनि प्रार्थना सागर
६. ७ काली मिर्च साबुत कुछ दिन थोड़े पानी के साथ निगलने से जुकाम मिटता है । ( 36 ) सिर- रोग
१. नौसादर और हल्दी मिलाकर सूँघने से सिर पीड़ा मिटती है ।
२. अकरकरा को पीस कर ललाट पर लेप करने से मस्तक पीड़ा मिटती है ।
३. मेंहदी को तेल में पीसकर लेप करने से मस्तक पीड़ा मिटती है।
४. लालचंदन का ललाट पर लेप करने से अथवा जायफल का लेप करने से मस्तक की तीव्र वेदना मिटती है।
५. दूध, शक्कर और पानी मिलाकर मस्तक पर छींटे देने से सिर दर्द मिटता है।
६. १ बादाम की गिरी को सरसों के तेल में घिसकर मलने से सिर दर्द मिट जाता है।
७. कान के पीछे की नाड़ियाँ व गर्दन के पीछे की नाड़ियाँ और सिर के पिछले भाग पर तेल की मालिश करने से सिर दर्द मिट जाता है।
८. नींबू का रस गुनगुनाकर कान में टपकाने से सर्दी का सिर दर्द मिट जाता है। ९. आँवला या हरड़ का मुरब्बा खाने से सर्दी का सिर दर्द मिट जाता है। असली चन्दन के तेल को लगाने से गर्मी का सिर दर्द मिटता है । ( 37 ) आधासिर दर्द
१०.
१. गाय के घृत की नास देने से या सूँघने से आधाशीशी मिटती है।
२. हिंगोड़ा का ललाट पर लेप करने से आधाशीशी की पीड़ा मिटती है ।
३. नारियल के पानी को नाक में टपकाने से आधाशीशी की पीड़ा मिटती है ।
४. कच्चे नारियल के पानी में दूध और मिश्री मिलाकर पीने से आधाशीशी मिटती है ।
536