________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
पतिद्वयं' अर्थात् अशुभ है।
• राह में चलते समय स्त्री के पैर से मिट्टी उड़े तो उसके घर में आने के बाद से कई परिवार नष्ट होंगे। वह परिवार के लिए अशुभ होगी और सुखी भी होवे तो मध्यमा के लंबी होने पर प्रतिष्ठा भंग होकर अपयश मिले।
• कभी-कभी कनिष्ठा छोटी होकर गोल मटोल सी ही रहे, तो बचपन में दुःख हो, ऐसा सामुद्रिक में है।
अभ्यास प्रश्नावली
1. पांव के लक्षणों के बारे में लिखें।
2. अच्छी महिलाओं के पैरों का लक्षण बताएं।
3. राजयोग वाले जातक का पैर कैसा होता है ?
4. दुर्भाग्यशाली जातक के पैरों का लक्षण लिखें।
66