________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
पांव का अंगूठा यदि सर्प के फण के समान गोल आकृति वाला, उन्नत तथा मांसलयुक्त हो तो वह शुभ माना जाता है। यदि अंगुठे पर नसें दिखती हो, वह बहुत छोटा हो या बहुत बड़ा हो टेढा अथवा चपटा हो वह अशुभ होता है।
पांव के अंगूठे के बारे में अन्य विद्वानों का मत है:
1. पांव का अंगूठा यदि गोल, ताम्रवर्ण नख वाला तथा लालिमा लिए हुए हो तो ऐसे व्यक्ति राज्याधिकार (ऐश्वर्य) प्राप्त करते हैं ।
2. चपटे फटे तथा टूटे अंगूठे वाला व्यक्ति निन्दित होता है।
3. टेढ़े रूखे और अधिक छोटे अंगूठे वाला व्यक्ति क्लेशमय जीवन यापन करता है।
64