________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
1. शनि रेखा
ललाट पर पायी जाने वाली शनि रेखा से जातक में - निश्चय भावना, समझ उदासीनता, दूरदर्शिता, गंभीरता खिन्नता, आदि बातों को जाना जाता है।
1. जिस जातक के ललाट पर दाहिनी ओर शनि रेखा । से एक छोटी रेखा ऊपर की ओर जाय तो जातक को निकट भविष्य में कुछ परेशानियों का सामना करना होता है।
2. यदि शनि रेखा से एक छोटी रेखा बाई आंख के ऊपर की
ओर जाये तो जातक की स्त्री झगड़ालू और चंचल प्रवृत्ति की होती है।
3. बाई आंख के ऊपर शनि रेखा से निकल कर एक छोटी रेखा बालों तक जाती है तो ऐसे जातक की स्त्री हस्तिनी जाति की होती है।
जादिनी आंख / 3
4. शनि रेखा पर दाहिनी आंख 0 के ऊपर अंग्रेजी वर्णाक्षर V
की तरह हो तथा बाई ओर तीन छोटी रेखायें मिलकर U का आकार बनायें तो जातक को अनेक तरह की परेशानियों का सामना होता है।