________________
अनुसार उदित लग्न= 4रा 25° 00'04" हुआ। इस लग्न में अयनांश संस्कार कर लग्न स्पष्ट हो जायेगा । प्र. सं. 6 पर दी गई अयनांश संस्कार तालिका (Ayanamsa Correction table) वर्ष अनुसार है। सम्पातकीय समय अनुसार लग्न उदित = 4रा 25° 00'04" अक्षांश संस्कार (1969)
___= (-) 0° 26'00" :. लग्न स्पष्ट दिये गये जन्म तारीख मानक समय और स्थान अनुसार = 4रा 24° 34 04' अर्थात सिंह राशि जन्म समय पूर्वी क्षितिज पर 24° 34'04"उदित हो रही थी।