________________
घड़ा और शंख। इनमें से एक भी हो, तो उसके महत्व का द्योतक माना जाता है।
सर्प
किसी व्यक्ति के हाथ में यह चिह्न हो, तो उसे अच्छा नहीं माना जाता है। हाथ में यह चिह्न होने पर मनुष्य को शत्रुओं से या विरोधियों से नुकसान होने का अंदेशा रहता है।
अभ्यास
1. जातक के जीवन में बिन्दु से क्या-क्या प्रभाव होता है ? 2. किन क्षेत्रों में नक्षत्र (स्टार) होना अशुभ माना गया है ? 3. बुध क्षेत्र पर निर्दोष त्रिभुज का शुभाशुभ फल लिखें । 4. यदि जीवन रेखा वर्ग में होकर गुजरती हो तो उसका क्या फल होगा? 5. किन क्षेत्रों में द्वीप होना अधिक शुभ माना जाता है ? 6. विवाह रेखा पर वृत्त होने से क्या प्रभाव पड़ता है ? 7. अंगुलियों पर पायेजाने वाले चक्र का शुभाशुभ फल लिखें ।