________________
कम अंगुलियों वाला हाथ
इस हाथ में जन्म से ही चार अंगुलियां है जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। इस हाथ में शनि के अंगुली का अभाव है। जिस कारण यह व्यक्ति अध्यवसाय में पीछे होगा। अंगूठा अपने औसत से कुछ ऊपर की की ओर जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी। इस हाथ के पूर्ण अध्ययन के पश्चात आप स्वतः अध्ययन करेंगे कि हजारों वर्ष पुराने मानव का जीवन बड़ी बिडम्बना युक्त था।
190