________________
5.ब. सूर्य पर्वत पर कई रेखायें, सूर्य रेखा की दो या तीन शाखायें ऊपर की ओर तथा कटी हुई। सूर्य रेखा की एक शाखा सूर्य-पर्वत तक पहुंचती हुई और अंग्रेजी के अक्षर 'बी' की शक्ल में दो शाखाओं में विभाजित एकाग्र चित्त के अभाव के कारण कला में असफलता।
5.स. सूर्य पर्वत बहुत विकसित प्रखर प्रतिभा।
अभ्यास
1. सीधी और स्पष्ट शीर्षरेखा के बारे में बतायें ?
2. शनि पर्वत की ओर झुकने वाली शीर्षरेखा का प्रभाव बतायें ?
3. शीर्षरेखा छोटे-छोटे द्वीप और रेखा युक्त होने से जातक के जीवन में
क्या प्रभाव करती है?
4. शीर्ष रेखा का अंत चन्द्र क्षेत्र पर होने से क्या प्रभाव होता है ?
5. शीर्ष रेखा द्वारा किन-किन बातों का निर्णय किया जाता है ?
6. शीर्ष रेखा न होने से क्या होता है ?
133