________________
Success /Failure in Profession
व्यवसायिक सफलता/असफलता
1.अ. मस्तिष्क रेखा आखिर में बुध पर्वत पर चढ़ती हुई नकल उतारने की प्रतिभा।
1.ब. पहली उंगली के ऊपरी जोड़ पर क्रास, कलाई से एक रेखा सूर्य पर्वत को, बुध पर्वत पर एक तारक चिह्न साथ में उठती हुई रेखायें मस्तिष्क तथा हृदय रेखाओं को छूती हुई तथा सूर्य पर्वत के नीचे मस्तिष्क तथा हृदय रेखाओं को छूती हुई रेखा साहित्यिक सफलता।
1.स.नर्म जोड़ तथा अंगूठा, छोटा, चन्द्र पर्वत पर जाली, काव्य प्रतिभा।
2.अ. हाथ में बाहरी सिरे के पास बुध क्षेत्र पर छोटी खड़ी रेखायें - रसायन शास्त्र में सफलता।
2.ब. तीसरी उंगली का अग्रभाग दोनों हाथ में वर्गाकार, चौथी उंगली का दूसरा पर्व सुविकसित, व्यापार में सफलता।
2.स.मणिबन्ध से बृहस्पति पर्वत को जाती रेखा –कानून व्यवसाय में सफलता मिलेगी।
131