________________
3.अ. अच्छे आकार की मध्यमा गुरु पर्वत सामान्य अनामिका के नाखून पर सफेद धब्बा बुध पर्वत पर एक रेखा मस्तिष्क रेखा की एक शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाय। 3.ब. भाग्य रेखा पतली होकर हृदय रेखा पर रुके भाग्य रेखा एक से अधिक हो, जीवन रेखा थोड़ी सीधी, भाग्य रेखा में द्वीप मस्तिष्क रेखा चन्द्र पर जाये, सूर्य रेखा लम्बी अंगुलियां
सीधी हो।
4.अ. हाथ भारी एवं सुंदर हों, शनि ग्रह उत्तम अन्य सामान्य हो, ऐसी स्थिति भी अनुकूल मानी जाती है। 4.ब. मस्तिष्क रेखा की अनेक शाखायें स्वास्थ्य रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाये मणिबंध निर्दोश हों, शनि उच्च हों।
अभ्यास
1. मणिबन्ध से प्रारम्भ होनेवाली भाग्यरेखा के बारे में बतायें । 2. चन्द्र क्षेत्र से निकलने वाली भाग्य रेखा जातक को क्या फल देती है? 3. एक से अधिक निर्दोष भाग्य रेखा का क्या प्रभाव होता है ? 4. भाग्य रेखा का उद्गम स्थान बतायें । 5. दोषी भाग्य रेखा का उपाय बतायें । 6. गुरु क्षेत्र पर जानेवाली भाग्य रेखा का प्रभाव बतायें ।
।
123