________________
4. स. हृदय रेखा शाखाहीन और पतली होने से व्यक्ति रुखे स्वभाव का
होता है तथा उसके प्रेम में गरिमा नहीं होती ।
5. अ. यदि हृदय रेखा है पर बाद में फीकी
पड़ जाय तो प्रेम में भीषण निराशा का सामना होता है। जिस कारण वह हृदय हीन और प्रेम विमुख हो जाता है ।
5. ब. हृदय रेखा पर क्रास या नक्षत्र का निशान होने से हृदय गति प्रभावित होती है ।
5. स. हृदय रेखा बुध पर्वत के नीचे से निकल कर शनि पर्वत के नीचे तक जाते-जाते समाप्त हो जाये, तो ऐसा व्यक्ति प्रेम के
मामले में धोकेबाज होता है।
5. 4. बुध पर्वत के नीचे से निकलकर गुरु पर्वत के नीचे तक आती हुई प्रतीत हो तो ऐसा व्यक्ति प्रेम के मामले में धैर्यवान होता है तथा पत्नी को महत्त्व देता है और ईश्वर से डरने वाला तथा विशुद्ध प्रेम का पुजारी होता है ।
102
O