________________
श्री पद्मावती माता की आरती (2)
पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।। टेक० ॥
पार्श्वनाथ महाराज विराजे मस्तक ऊपर थारे, माता मस्तक ऊपर थारे ।
इन्द्र, फणेन्द्र, नरेन्द्र सभी मिल, खड़े रहें नित द्वारे । हे पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।। दो बार || जो जीव थारो शरण लीनो, सब संकट हर लीनो, माता सब संकट हर लीनो।
पुत्र, पौत्र, धन, धान्य, सम्पदा, मंगलमय कर दीनो । हे पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।। दो बार || डाकिनि, शाकिनि, भूत, भवानी, नाम लेत भग जायें, माता नाम लेत भग जायें।
वात, पित्त, कफ, कुष्ट मिटे अरू तन सुखमय हो जावे। हे पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।। दो बार || दीप, धूप, अरु पुष्प आरती, ले आरति को आयो, माता ले दर्शन को आयो ।
दर्शन करके मात तिहारो, मनवांछित फल पायो । हे पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।। दो बार || जब भक्तों पर पीर पड़ी है रक्षा तुमने कीनी, माता रक्षा तुमने कीनी |
वैरियों का अभिमान चूरकर इज्जत दूनी दीनी । हे पद्मावती माता, दर्शन की बलिहारियां ।।
हे पद्मावती माता, आरति की बलिहारियां ।।
65